एमपी के 122 IAS अफसर मसूरी में ट्रेनिंग पर, 39 कलेक्टर भी शामिल; चीफ सेक्रेट्री को लिखा पत्र

भोपाल 

लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी (LBSNAA) मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग आयोजित करेगा। यह ट्रेनिंग 5 जनवरी से 30 जनवरी तक चलेगी। इसमें 122 आईएएस अफसर शामिल होंगे।

इसके साथ ही, इसमें एमपी के 39 कलेक्टरों समेत अन्य अधिकारियों को बुलाया गया है। मुख्य सचिव अनुराग जैन को पत्र भेजकर रजिस्ट्रेशन कराने को कहा गया है। हालांकि, प्रदेश के 39 कलेक्टरों को लेकर पेंच फंस गया है। क्या है कारण… चलिए बताते हैं।

चुनाव आयोग के आदेशों से बनी परेशानी

    इस ट्रेनिंग के दौरान चुनाव आयोग के सख्त निर्देशों की वजह से 39 कलेक्टरों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। चुनाव आयोग ने SIR के कारण प्रशासनिक फेरबदल पर रोक लगा दी है।

    इससे इन कलेक्टरों को ट्रेनिंग में शामिल होने की मंजूरी मिलने की संभावना कम हो गई है। इसलिए, इन 39 कलेक्टरों का मिड करियर ट्रेनिंग में शामिल होना अब मुश्किल नजर आ रहा है।

प्रदेश के 39 कलेक्टरों का सिलेक्शन लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशिक्षण अकादमी मसूरी में मिड करियर ट्रेनिंग के लिए किया गया है इसमें उज्जैन संभागायुक्त के अलावा भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, सागर, रीवा जैसे बड़े शहरों के कलेक्टर शामिल है इसके साथ ही मंत्रालय और अलग-अलग विभागों में विभाग प्रमुख के उप सचिव और सचिव के रूप में काम करने वाले आईएएस अधिकारियों को भी ट्रेनिंग के लिए सिलेक्ट किया गया है

24वें मिड करियर ट्रेनिंग प्रोग्राम के शेड्यूल जारी करते हुए मुख्य सचिव को पत्र लिखा है पांच जनवरी 2026 से 30 जनवरी तक चलने वाले मिड करियर प्रशिक्षण कार्यक्रम के फेज थ्री के लिए 2010 बैच के अधिकारियों का चयन मामला दर मामला के आधार पर किया गया है जबकि 2016 बैच के अधिकारियों के लिए यह तीसरा और अंतिम अवसर है 2017 बैच के अफसरों के लिए दूसरा और वर्ष 2018 बैच के अफसरों के लिए पहला प्रशिक्षण अवसर है

ये कलेक्टर ट्रेनिंग के लिए चयनित

जिन कलेक्टरों का चयन ट्रेनिंग के लिए किया गया है उसमें भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, ग्वालियर कलेक्टर रूचिका चौहान, धार कलेक्टर प्रियंक मिश्रा, खरगोन कलेक्टर भव्या मित्तल, बड़वानी कलेक्टर जयति सिंह, झाबुआ कलेक्टर नेहा मीना, अलीराजपुर कलेक्टर कलेक्टर नीतू माथुर, खंडवा कलेक्टर ऋषव गुप्ता, बुरहानपुर कलेक्टर हर्ष सिंह, उज्जैन कलेक्टर रौशन कुमार सिंह शामिल है

साथ ही देवास कलेक्टर ऋतु राज, शाजापुर कलेक्टर रितु बाफना, आगर मालवा कलेक्टर प्रीति यादव, मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग, नीमच कलेक्टर हिमांशु चंद्रा, दतिया कलेक्टर स्वन्प्रिल जी वानखेड़े, मुरैना कलेक्टर लोकेश रामचंद्र जांगिड़, श्योपुर कलेक्टर अर्पित वर्मा को ट्रेनिंग के लिए चुना गया है

इसके अलावा रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल, सीधी कलेक्टर स्वरोचिष सोमवंशी, सतना कलेक्टर सतीश कुमार एस, अनूपपुर कलेक्टर हर्षल पंचोली, उमरिया कलेक्टर धरणेंद्र कुमार जैन, सागर कलेक्टर संदीप जी आर दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर, छतरपुर कलेक्टर पार्थ जायसवाल निवाड़ी कलेक्टर जमुना भिडे सीहोर कलेक्टर बालागुरू के रायसेन कलेक्टर अरुण कुमार विश्वकर्मा राजगढ़ कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा विदिशा कलेक्टर अंशुल गुप्ता नर्मदापुरम कलेक्टर सोनिया मीना हरदा कलेक्टर सिद्थार्थ जैन बैतूल कलेक्टर नरेंद्र कुमार सोमवंशी नरिसंहरपुर कलेक्टर रजनी सिंह छिंदवाड़ा कलेक्टर हरेंद्र नारायण सिवनी कलेक्टर शीतला पटले बालाघाट कलेक्टर मृणाल मीना, और पांढ़ुर्णा कलेक्टर नीरज कुमार वशिष्ठ का भी चयन किया गया है

12 दिसंबर तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना होगा

इसमें कहा गया है कि ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए सिलेक्ट किए गए अधिकारियों का रजिस्ट्रेशन 12 दिसंबर तक ऑनलाइन कराने की कार्रवाई कराएं। साथ ही अधिकारियों से कहा गया है कि 19 दिसंबर तक प्रस्तावित प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए संबंधित अधिकारियों के नामांकन की स्वीकृति भेंजे

सभी अफसरों को 4 जनवरी को लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासनिक अकादमी मसूरी के लिए भेजना सुनिश्चित करें इस ट्रेनिंग प्रोग्राम के लिए उन अधिकारियों का चयन किया गया है जो 31 दिसंबर 2029 के पहले सेवानिवृत्त नहीं हो रहे है

भोपाल कलेक्टर, उज्जैन कमिश्नर को भी बुलाया

मिड करियर ट्रेनिंग के लिए 2010 बैच के एमपी कैडर को दो आईएएस अधिकारी चुने गए है इनमें भोपाल कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह, उज्जैन कमिश्नर आशीष सिंह शामिल है

वीएस चौधरी कोलसानी

रुचिका चौहान

हरिजिंदर सिंह

बी विजय दत्ता

अनुग्रह पी

चंद्रमौलि शुक्ला

नीरज कुमार सिंह

पंकज जैन

अजय कटेसरिया

निधि निवेदिता

स्वरोचिष सोमवंशी

प्रवीण सिंह अधयक

अनुराग वर्मा

प्रतिभा पाल

फटिंग राहुल हरिदास

राजीव रंजन मीना

बक्की कार्तिकेयन

अवधेश शर्मा

कुमार पुरुषोत्तम

सुभाष कुमार द्विवेदी

धरणेंद्र कुमार जैन

नरेंद्र कुमार सोमवंशी

राजेश बाथम

संतोष कुमार वर्मा

अरूण कुमार परमार

गिरीश कुमार मिश्रा

शिवम वर्मा

,सोनिया मीना

हर्ष दीक्षित

रजनी सिंह

प्रियंक मिश्रा

मयंक अग्रवाल

अनूप कुमार सिंह

संतीष कुमार एस

नीरज कुमार वशिष्ठ

अमर बहादुर सिंह

संदीप जीआर

पवन कुमार जैन

रिजु बाफना

आशीष वशिष्ठ

साकेत मालवीय

शीतला पटले

रिषव गुप्ता

लोकेश रामचंद्र जांगिड़

अंकित अष्ठाना

नेहा मीना

अरुण कुमार विश्वकर्मा

भव्या मित्तल

क्षितिज सिंघल

दीलीप कुमार कापसे

बुध्देश कुमार वैद्य

अभय कुमार बेडेकर

सुधीर कुमार कोचर

नीतू माथुर

जमुना भिडे

अंजू अरुण कुमार

परीक्षित संजयराव झाड़े

सौरभ संजय सोनवड़े

भारसत योगेश तुकाराम

राहुल नामदेव धोटे

अंकिता धाकरे

शेर सिंह मीना

अभिलाष मिश्रा

देंवेंद्र कुमार नागेंद्र

गुरु प्रसाद

कुमार सत्यम

संजय कुमार जैन

राखी सहाय

हर्ष सिंह

अदिति गर्ग

हर्षल पंचोली

रितु राज

संस्कृति जैन

मृणाल मीना

पार्थ जायसवाल

हिमांशु चंद्रा

अर्पिता वर्मा

बालागुरू के

जे रीभा

रौशन कुमार

मनोज कुमार सरियाम

हरेंद्र नारायण

प्रीति यादव

जयति सिंह

सिध्दार्थ जैन

अंशुल गुप्ता

स्वन्प्रिल वानखेड़े

संजना जैन

जगदीश कुमार गोमे

अनुराग सक्सेना

प्रताप नारायण यादव

संघमित्रा गौतम

कीर्ति खुरासिया

अजीजा सरसार जफर

संपना पंकज सोलंकी

आशीष सांगवान

राजेश कुमार जैन

सुचिस्मिता सक्सेना

दिशा प्रणय नागवंशी

गजेंद्र सिंह नागेश

मलिका निगम नागर

मंजूषा विक्रांत राय

संघ प्रिय

शिशिर गेमावत

अभिषेक चौधरी

तपस्या परिहार

सिध्दार्थ जैन

प्रथम कौशिक

श्याम वीर

अमन वैष्णव

हरसिमरन प्रीत कौर

अंजलि जोसेफ

अक्षय कुमार तेम्रवाल

रामप्रकाश अहिरवार

अर्चना सोलंकी

संदीप केरकट्टा

अभय सिंह ओहरिया

वंदना वर्मा

रेखा राठौर

नवीन कुमार ध्रुर्वे