बिलासपुर । हाईकोर्ट में मंगलवार को बिभु दत्ता गुरु तथा अमितेन्द्र किशोर प्रसाद ने अतिरिक्त जज के रूप में शपथ ली। चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने कोर्ट हाल में उनको शपथ दिलाई। इस अवसर पर हाईकोर्ट के सभी जज और न्यायिक अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि केन्द्रीय विधि एवं विधायी कार्य विभाग द्वारा 12 अगस्त को दोनों जजों की नियुक्ति के संबंध में अधिसूचना जारी की गयी थी। मंगलवार को ओवेशन दौरान महाधिवक्ता प्रफुल्ल एन. भारत, हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष उमाकांत सिंह चंदेल व डिप्टी सॉलीसिटर जनरल रमाकांत मिश्रा ने दोनों नए जजों के जीवन पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता, बार एसोसिएशन के पदाधिकारी, रजिस्ट्रार जनरल व न्यायिक अधिकारी, ज्यूडिशियल एकेडमी के न्यायिक अधिकारी रजिस्ट्री के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
नए जज नियुक्त होने के बाद हाईकोर्ट के रोस्टर में बदलाव किया गया है। नया रोस्टर 14 अगस्त से लागू होगा। नए जस्टिस बिभु दत्ता गुरु चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा के साथ और जस्टिस अमितेन्द्र किशोर प्रसाद, जस्टिस रजनी दुबे के साथ डिवीजन बेंच में प्रकरणों की सुनवाई करेंगे। नए रोस्टर के अनुसार चार डिवीजन बेंच और दो स्पेशल सहित 17 सिंगल बेंच प्रकरणों की सुनवाई करेंगी।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.