साहेबगंज में पेट्रोल पंप मालिक की हत्या, अपराधियों ने गोली मारकर लूटे लाखों रुपये

साहेबगंज: झारखंड के साहेबगंज जिले में सोमवार को अज्ञात अपराधियों ने एक पेट्रोल पंप मालिक की गोली मारकर हत्या कर दी और उससे पैसे लूट लिए। पुलिस के मुताबिक, यह घटना साहेबगंज जिले के ललवां क्षेत्र के तिनपहाड़ थाना क्षेत्र में हुई, जब शालीग्राम मंडल (78 वर्षीय) बैंक में पैसे जमा कराने जा रहे थे। मंडल पर बाइक पर बैंक जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी और उनके पास मौजूद नकद राशि लूट ली।

12 लाख रुपये लूटने का आरोप
बारहरवा के उप क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि मंडल के परिजनों ने दावा किया है कि वह करीब 12 लाख रुपये लेकर जा रहे थे। उन्होंने बताया कि बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। घटना के बाद मंडल को राजमहल के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने बताया कि शालीग्राम मंडल पेट्रोल पंप के अळावा कुछ अन्य व्यवसाय भी चलाते थे।