बिलासपुर । मंडल के सभी स्टेशनों की स्वच्छता, यात्री सुविधाओं के साथ ही सेवा मापदंडों के बेहतर प्रबंधन को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय के मार्गदर्शन में बेस्ट केप्ट स्टेशन ऑफ द मंथ अवार्ड प्रदान करने की अभिनव पहल की गई है। इसके अंतर्गत प्रत्येक माह मंडल के 08 स्टेशनों को नामित कर यहाँ के समग्र प्रबंधन का मूल्यांकन करते हुये उत्कृष्टता के आधार पर स्टेशन के विभिन्न विभाग के पर्यवेक्षकों को पुरस्कृत किया जा रहा है । इसी क्रम में मंडल के जांजगीर-नैला, पेंड्रारोड, राबट्र्सन, ईब, घुंघुटी, बोरिडांड स्टेशनों व कुसमुंडा ब्लॉक स्टेशन व जिंदल स्टील केबिन को नामित कर वाणिज्य, परिचालन, विद्युत, इंजीनियरिंग, संकेत एवं दूरसंचार सहित विभिन्न विभाग के कार्य कुशलता के मापदण्डों और समग्र प्रबंधन का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन उपरान्त ईब स्टेशन को माह सितम्बर-अक्टूबर 2024 में सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट पाया गया, फलस्वरूप बेस्ट केप्ट स्टेशन ऑफ द मंथ ग्रुप अवार्ड के लिए चयनित किया गया।
आज मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय में मंडल रेल प्रबंधक प्रवीण पाण्डेय ने ईब स्टेशन के सभी विभागों की पूरी टीम को सामूहिक रूप से बेस्ट केप्ट स्टेशन ऑफ द मंथ रनिंग शील्ड तथा नगद पुरस्कार से सम्मानित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा इस उपलब्धि के लिए पूरी टीम की सराहना की गई है तथा भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट सेवा प्रदान करने की अपेक्षा व्यक्त की गई।
इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक योगेश कुमार देवांगन, वरि.मंडल अभियंता राजीव कुमार, वरि.मंडल वाणिज्य प्रबंधक अनुराग कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.