शादी के दौरान हादसा, महिला की साड़ी जनरेटर में फंसी; इलाज के दौरान हुई मौत
मध्य प्रदेश के धार जिले में शादी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंचे एक बाराती की मौत हो गई. धार जिले से रानीपुरा गांव में एक ही परिवार के तीन लोगों की बारात आई थी. सभी बारातियों का स्वागत सत्कार चल रहा था. इसी दौरान एक महिला की साड़ी जनरेटर में फंस गई. देखते ही देखते ही महिला की पूरी साड़ी जनरेटर में खिंचती चली गई और फिर महिला की मौत हो गई. घटना के बाद से ही पीड़ित परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है.
धार जिले से रानीपुरा गांव में एक ही परिवार की तीन बेटियों की शादी थी. शादी की तैयारी पूरी हो गई थी. बारात भी गांव में पहुंच गई थी. सभी बाराती खूब नाचते- गाते हुए रानीपुरा गांव में पहुंचे थे. बारात में कई महिलाएं भी पहुंची थी. बारात के गांव में पहुंचने के बाद सभी बारातियों का स्वागत सत्कार चल रहा था, तभी तनु (23) नाम की एक महिला की साड़ी जनरेटर के पंखे में फंस गई. देखते ही देखते तनु की जनरेटर में खिंचती हुई चली गई और महिला बुरी तरह से घायल हो गई.
हादसे के बाद शादी समारोह में अफरा-तफरी मच गई थी. मौके पर मौजूद लोग तनु को बचाने के लिए भागे, लेकिन तब तक तनु बुरी तरह से घायल हो गई थी. परिजन आनन-फानन में महिला को अस्पताल के लिए लेकर भागे. हालांकि, इसी दौरान रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिवार को सौंप दिया है. वहीं, परिवार ने गुरुवार को महिला का अंतिम संस्कार कर दिया है.
आली गांव की रहने वाली तनु, कटोड़िया गांव के रहने वाले गौरव चौधरी की बारात में शामिल थी. बारात के रानीपुरा गांव में पहुंचने के बाद शादी की रस्में चल रही थी. इसी दौरान तनु की साड़ी जनरेटर में फंस गई और वह बुरी तरह से घायल हो गई थी. इसके बाद अस्पताल में ले जाते समय उसकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कुछ समय पहले ही मृतका की शादी हुई थी. वहीं, उसकी डेढ़ साल की एक बेटी भी है.