इंदौर में साइकिल हादसे में बच्चे की मौत, पेट में घुसे हैंडल ने ली जान
मध्य प्रदेश के इंदौर से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. 11 साल के बच्चे के पेट में साइकिल का हैंडल घुसने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई. बच्चा साइकिल चला रहा था, इसी दौरान उसका हैंडल उसके पेट में घुस गया. घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसके पेट में चोट आई और लीवर डेमेज हो गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. बच्चे की मौत से परिवार में कोहराम मच गया. परिजनों ने अपने बेटे की मौत के बाद उसकी आंखों को डोनेट किया है.
जानकारी मिलने पर पुलिस ने जांच शुरू की है. पुलिस परिजनों के बयानों के आधार पर जांच पड़ताल करने में जुटी हुई है. बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पूरा मामला इंदौर के अन्नपूर्णा थाना क्षेत्र के सुदामा नगर का है. यहां सातवीं में पढ़ने वाला कृष्णा साइकिल चला रहा था. तभी अचानक वग गिर गया और उसके पेट में साईकिल का हैंडल घुस गया.
परिजनों के मुताबिक, कृष्णा अपने दोस्तों के साथ घर के आस-पास ही साइकिल चला रहा था. साइकिल चलाने के दौरान अचानक उसका संतुलन बिगड़ने के कारण वह गिर गया. जिसके कारण साइकिल का हैंडल उसके पेट में घुस गया. कृष्णा के पेट में चोट लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां इलाज के दौरान लीवर फटने के कारण उसकी मौत हो गई.
कृष्णा परिवार में इकलौता लड़का था. वह सेंड नॉरबर्ट स्कूल में कक्षा सातवीं में पढ़ाई कर था. उसके पिता एक निजी कंपनी में जॉब करते हैं. बच्चे की इलाज के दौरान मौत हो जाने के बाद माता-पिता ने बड़ा साहस दिखाते हुए उसकी आंखों को डोनेट किया है. अन्नपूर्णा थाना प्रभारी सुनील शेजवार का कहना है कि प्रारंभिक तौर पर परिजनों के बयानों के आधार पर ही जांच पड़ताल की जा रही है.
परिजनों के द्वारा बताया जा रहा है कि साइकिल का हैंडल कृष्णा के पेट में लगने के कारण उसके लीवर में गंभीर चोट आई और इलाज के दौरान उसकी मौत हुई है. बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कराया है. पुलिस पीएम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है. इंदौर में किसी बच्चे की इस तरह की मौत का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस ने परिजनों को बच्चों को साइकिल चलाते हुए उन पर निगरानी रखने की सलाह दी है.