भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी के बयान पर दी प्रतिक्रिया

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी द्वारा मीडिया को दिये गए बयान को कोरी बकवास बताते हुए कहा कि इस तरह की बयानबाजी करके जीतू पटवारी कांग्रेस पार्टी में अपना कद बढ़ाना चाहते हैं। 70 सालों में देश के नागरिकों को रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और सिंचाई सुविधा देने में नाकाम रही कांग्रेस विपक्ष के रूप में कुंठित राजनीति का शिकार हो चुकी है। कांग्रेस राजनीति में करप्शन और क्राइम का कारण बनी तो जनता ने नकार दिया। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में प्रदेश में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सरकार स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने को जमीन पर उतार रही है और डबल इंजन की सरकारें जनता के व्यापक हित में कार्य कर रही हैं। उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि जीतू पटवारी पहले यह बताएं कांग्रेस देश विरोधी षड्यंत्रकारियों के धन के बल पर भारत की सुरक्षा और भारतवासियों के जान माल पर खिलवाड़ क्यों कर रही है। कांग्रेस आज भी बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कर रही है बाबा साहेब अंबेडकर पर अपमानजनक टिप्पणी जीतू पटवारी और कांग्रेस को भारी पड़ेगी। 

  • जीतू पटवारी बताएं कांग्रेस ने देश विरोधी षड्यंत्रकारियों के धन का उपयोग कहा किया ?
  • स्वर्णिम मध्यप्रदेश के सपने को जमीन पर उतार रही भाजपा सरकार
  • बंटाढार सरकार के समय के मध्यप्रदेश को याद करे कांग्रेस पार्टी
  • मीडिया में बयानबाजी कर अपना कद बढ़ाना चाहते हैं जीतू पटवारी  

नर्मदापुरम में होने वाली समिट प्रदेश के औद्योगिक विकास में नए आयाम जोड़ेगी

भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि पूरा प्रदेश जानता है कि मि. बंटाढार के समय प्रदेश में न सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध थीं और न ही यहां कानून का शासन रह गया था। गुंडों, माफियाओं और डकैतों का बोलबाला था। अपहरण उद्योग अपने चरम पर था। प्रदेश में अपना उद्योग लगाने के लिए कोई उद्योगपति तैयार नहीं होता था। बीते 20 सालों में भाजपा की सरकार ने न सिर्फ मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई हैं, बल्कि कानून व्यवस्था की स्थिति को सुधारकर बाहरी उद्योगपतियों में विश्वास भी पैदा किया है। यही वजह है कि प्रदेश में आयोजित की जा रही इन्वेस्टर्स समिट में बड़ी संख्या में उद्योगपति भाग ले रहे हैं और प्रदेश में निवेश आना भी शुरू हो गया है। 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में होने वाली समिट प्रदेश के औद्योगिक विकास में नए आयाम जोड़ेगी, बल्कि रिन्यूएबल एनर्जी पार्क के विकास का रास्ता साफ कर नर्मदापुरम तथा मध्यप्रदेश को वैश्विक मानचित्र पर नई पहचान भी देगी। 

संविधान का अपमान करना कांग्रेस की पुरानी परंपरा

भाजपा के प्रदेश मंत्री श्री रजनीश अग्रवाल ने कहा कि आजादी के बाद के 70 वर्षों में कांग्रेस ने दलित एवं आदिवासी समुदायों को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया है, कभी उन्हें सम्मान देने और उनके कल्याण के लिए प्रयास नहीं किये। जबकि भारतीय जनता पार्टी की सरकारों ने जनजातीय क्रांतिवीरों और योद्धाओं को सम्मान दिया है तथा उनकी विरासत को संजोने के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं। भगवान बिरसा मुंडा के जन्मदिन को जनजातीय गौरव दिवस के रूप में मनाने की शुरुआत भाजपा की सरकार ने ही की है और डॉ. बाबा साहब अंबेडकर के जीवन से जुड़े पंचतीर्थों का विकास भी भाजपा की सरकार ने ही किया है। श्री अग्रवाल ने कहा कि दलितों के नाम पर राजनीतिक बयानबाजी करने वाले जीतू पटवारी को कमलनाथ सरकार के समय सागर में दलित धनप्रसाद को जिंदा जलाए जाने की घटना को याद करना चाहिए और दलित समुदाय को यह बताना चाहिए कि इस मामले को लेकर कमलनाथ सरकार का रवैया कैसा रहा था? भाजपा देश के संविधान के साथ-साथ हर वैधानिक संस्था का सम्मान करती है। जीतू पटवारी और कांग्रेस का लगातार संविधान का अपमान करना पुरानी पंरपरा रही है। लेकिन प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधायक निर्मला सप्रे का सवाल उठाकर यह स्पष्ट कर दिया है कि न उन्हें विधायकों की गरिमा की चिंता है, और न ही वे उच्च न्यायालय का सम्मान करते हैं, जो इस मामले में सुनवाई कर रहा है।