दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर BJP ने जारी किया नया नारा “अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे”

दिल्ली: दिल्ली में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में सभी सियासी पार्टियों ने तैयारी तेज कर दी है। भले ही अभी चुनाव की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है लेकिन सभी दल ग्राउंड पर एक्टिव हैं। BJP की कोशिश दिल्ली की सत्ताधारी AAP को शिकस्त देने पर है। यही वजह है कि BJP ने AAP को टक्कर देने के लिए नारा गढ़ा है- 'अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।' BJP के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा का दावा है कि ये नारा दिल्ली की जनता की भावनाओं से जुड़ा है।

दिल्ली BJP की ओर से जारी पोस्टर पर प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि ये दिल्ली की जनता का नारा है। जब हम घोषणापत्र तैयार कर रहे थे और दिल्ली की जनता से मिल रहे थे जिसमें व्यापारी वर्ग, आरडब्लूए के लोग थे। झुग्गी-झोपड़ियों में रहने वालों से हम लोगों ने बात की। इस दौरान सबकी एक ही राय थी कि वे अरविंद केजरीवाल से मुक्ति चाहते हैं। वे अब उन्हें बर्दाश्त नहीं कर सकते और बदलाव चाहते हैं। इसी भावना से बदलाव की मांग उठी है कि हम अब केजरीवाल को बर्दाश्त नहीं करेंगे, हम बदलाव लाएंगे और दिल्ली में भाजपा की सरकार बनाएंगे।

वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि BJP सेवा के कार्य कर रही है। दिल्ली में हमारे सात सांसद लगातार काम कर रहे हैं। अब दिल्ली के लोग भी इस बात को समझते हैं कि राजधानी का विकास डबल इंजन की सरकार ही कर सकती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में दिल्ली में डबल इंजन की सरकार बनेगी तो दिल्ली जो बदहाली स्थिति में वह खत्म होगी। दिल्ली में खुशहाली का माहौल बने। इसके लिए हम सभी लोग कार्य करेंगे।

इससे पहले वीरेंद्र सचदेवा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "X" पोस्ट में लिखा कि दिल्ली वासियों का एक संकल्प: 'अब नहीं सहेंगे, बदल कर रहेंगे।' मैंने अपने सभी दिल्ली के ऑटो चालक भाई-बहनों से वादा किया कि आपकी सभी मांगों को निश्चित रूप से पूरा किया जाएगा। मैंने अपने दिल्ली के ऑटो चालकों से आग्रह किया कि ‘स्वच्छ दिल्ली अभियान’ में योगदान दें, आप सभी एक थैला अपनी गाड़ी में रखें और यात्रियों से उसका उपयोग करने का अनुरोध करें, इससे हम सब मिलकर अपनी दिल्ली को स्वच्छ रख पाएंगे।