दर्दनाक हादसा: वॉटर गीजर की गैस लीक होने से दो बहनों की गई जान 

पंजाब में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। पंजाब के जालंधर में वॉटर हिटर गीजर की गैस लीक होने से दो नाबालिग सगी बहनों की मौत हो गई। इस घटना के बाद पूरे इलाके में कोहराम मच गया। घटना जालंधर देहात के भोगपुर के गांव लड़ोई की है। यहां बाथरूम में नहाने गई दो सगी बहनों की वॉटर गीजर की गैस लीक से मौत हो गई।  

मृतक बच्चियों की पहचान 12 वर्षीय प्रभजोत कौर और 10 वर्षीय शरणजोत के रूप में हुई है। प्रभजोत 7वीं कक्षा की छात्रा थी और शरणजोत कौर 5वीं कक्षा में पढ़ती थी। परिजनों ने कहा कि दोनों घर में बाथरूम में नहाने गई थी। बाथरूम में लगे पानी गर्म करने वाले गीजर से गैस लीक होने के कारण दोनों बच्चियों का दम घुटने से उनकी मौत हो गई। 

दोनों बहनें सुबह स्कूल जाने के लिए बाथरूम में नहाने गई थी। बाथरूम में लगा गीजर ऑन था। बच्चियों को पता नहीं चला कि गीजर की गैस लीक हो रही है। जैसे ही उन्होंने बाथरूम का दरवाजा बंद किया तो गीजर से गैस का रिसाव होने से दोनों वहीं बेसुध हो गई।  

काफी देर तक जब दोनों बहनें बाथरूम से बाहर नहीं आई तो कुछ देर बाद जब उसके छोटे भाई ने आवाज लगाई। अंदर से बंद बाथरूम का दरवाजा नहीं खुल रहा था। इसके बाद छोटे बच्चे ने दरवाजा तोड़ने की कोशिश की पर दरवाजा नहीं टूटा। उसने आसपास के लोगों को बताया और परिवार ने दरवाजा तोड़ा। दरवाजा तोड़ने के बाद देखा तो दोनों बहने बाथरूम में बेहोश पड़ी थीं। जब तक दरवाजा खुला तब तक काफी देर हो चुकी थी और दोनों बच्चियों की मौत हो गई थी। 

परिवार के मुखिया ने बताया कि बच्चों की मां दुबई में रहती थी और सभी बच्चे उनके साथ ही रहते हैं। घटना का पता चलने के बाद गांव में शोक की लहर दौड़ गई। पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल में रखवा दिए हैं और जांच शुरू कर दी है।