19 दिसंबर को हड़ताल पर रहेंगे हजारों स्थाई कर्मी

भोपाल । प्रदेश भर की स्थाई कर्मियों द्वारा 19 दिसंबर को अपनी सातवें वेतनमान का लाभ देने की मांग के समर्थन में हड़ताल करने  का निर्णय लिया है। भोपाल के वन भवन के सामने तुलसी नगर में एकत्रित होकर विधानसभा का घेराव करेंगे और मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौपेंगे। यह निर्णय  मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के नेतृत्व में स्थाई कर्मचारियों की बैठक में लिया गया। बैठक में कर्मचारी मंच के अशोक पांडे, राजू सिंह, चांद सिंह, जगदीश शर्मा, भूपेंद्र पांडे, घनश्याम कटारे, श्यामलाल विश्वकर्मा, शिव प्रसाद सागुले आदि दर्जनों पदाधिकारी शामिल थे।
मध्य प्रदेश कर्मचारी मंच के प्रांताध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के आदेश के बावजूद भी प्रदेश के स्थाई कर्मियों को जनवरी 2016 से सातवें वेतनमान का लाभ सरकार द्वारा नहीं दिया जा रहा है। जबकि लोग स्वस्थ यांत्रिकी विभाग के स्थाई कर्मियों को सरकार ने सातवें वेतनमान का लाभ दे दिया है। राज्य सरकार स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने के मामले में दोहरे मापदंड अपना रही है। इस कारण प्रदेश के हजारों स्थाई कर्मियों मे सरकार की विरुद्ध असंतोष व्याप्त हो गया है। मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने के बावजूद भी स्थाई कर्मियों के पक्ष में कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। स्थाई कर्मियों द्वारा बार-बार  आंदोलन करने सरकार का ध्यान आकर्षण करने के बावजूद भी राज्य सरकार ने स्थाई कर्मियों को सातवें वेतनमान का लाभ देने का आदेश नहीं जारी किया है। जिस कारण अब स्थाई कर्मियों ने 19 दिसंबर को कम बंद हड़ताल कर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय लिया है।