भारत, न्यूजीलैंड ने व्यापार बढ़ाने के उपायों पर की चर्चा

नई दिल्ली । भारत और न्यूजीलैंड ने ‎द्विपक्षीय व्यापार के बढ़ावे की दिशा में समझौते पर हुई चर्चा में दोनों देशों की मंत्रियों ने व्यापार और निवेश समेत अन्य क्षेत्रों में सहयोग को बढ़ाने के विचारों पर ध्यान केंद्रित किया गया। भारतीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने बताया कि इस चर्चा में सहयोग और व्यापार के अवसरों को बढ़ावा देने की चर्चा की गई। दोनों देशों के बीच का व्यापार 2023-24 में 87.34 करोड़ डॉलर था, जो पिछले साल की तुलना में कम था। समझौते को लेकर 2013 से बातचीत रुकी हुई थी, लेकिन इस चर्चा से उम्मीद है कि दोनों देश व्यापार समझौते को फिर से सकारात्मक दिशा में ले जाएंगे। इस चर्चा से साझेदारी को मजबूत करने के लिए आर्थिक सहयोग को बढ़ावा मिलेगा। दोनों देशों के बीच सहयोग और व्यापार के क्षेत्र में नई उम्मीद और संभावनाएं खुली हैं।