कांस्टेबल भर्ती में अनियमितता: 9 की जगह दिए 20 अंक, अभ्यर्थी ने एसपी कार्यालय में की शिकायत, डीएसपी ने दर्ज कराई एफआईआर

राजनांदगांव: पुलिस आरक्षक भर्ती में अनियमितता का मामला सामने आया है, जिसके बाद पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया है। अभ्यर्थी शिकायत लेकर एसपी कार्यालय पहुंचे हैं। उनका आरोप है कि ऊंचाई और गोला फेंक में कम की जगह अधिक अंक दिए गए हैं। इधर, डीएसपी तनुप्रिया ठाकुर ने लालबाग थाने में मामले की शिकायत की है। अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। 8वीं बटालियन पंडरी में पुलिस भर्ती को लेकर हर दिन कोई न कोई शिकायत सामने आ रही है। भर्ती प्रक्रिया में कुछ लोगों ने अपने लोगों को लाभ पहुंचाने के लिए मैनुअल और रिजल्ट में फर्जीवाड़ा किया है। आरक्षक भर्ती प्रक्रिया में गोला फेंक और ऊंची कूद को लेकर मैनुअल रजिस्टर और रिजल्ट जारी करने में धांधली की गई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अंक बढ़ाने और पास कराने के लिए लेन-देन की भी शिकायत मिली है। 

जानिए डीएसपी ने क्या कहा

उप पुलिस अधीक्षक अजाक तनुप्रिया ठाकुर द्वारा लिखित शिकायती आवेदन दिया गया है। उन्होंने बताया कि वर्तमान में चल रही आरक्षक संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में उनकी ड्यूटी शारीरिक दक्षता परीक्षा में अभ्यर्थियों के गोला फेंक इवेंट के प्रभारी के रूप में लगाई गई है। अभ्यर्थी मीना जिसका रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 है, को अनुचित तरीके से लाभ पहुंचाने के लिए तकनीकी टीम, पुलिस स्टाफ व अन्य की संलिप्तता की संभावना की शिकायत पर प्रथम दृष्टया तकनीकी टीम, पुलिस स्टाफ व अन्य के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर जांच शुरू कर दी गई है। 

हैदराबाद स्थित कंपनी के खिलाफ कई सवाल उठ रहे हैं

कांस्टेबल संवर्ग भर्ती प्रक्रिया में सभी इवेंट टाइमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी हैदराबाद के तकनीकी सहयोग से संचालित किए जा रहे हैं। पूरी भर्ती प्रक्रिया के लिए सभी तकनीकी उपकरणों की उपलब्धता, सभी डेटा की प्रविष्टि और भंडारण उक्त कंपनी द्वारा किया जा रहा है। सभी डेटा का एक्सेस कंट्रोल भी उक्त कंपनी के पास है। सभी तकनीकी उपकरणों की डेटा प्रविष्टि और संचालन का काम टाइमिंग टेक्नोलॉजी कंपनी द्वारा नियुक्त कर्मचारियों द्वारा किया जाता है। 

इस भर्ती ड्यूटी के दौरान 14 दिसंबर 2024 को परिणाम हस्ताक्षर के दौरान शॉटपुट परिणाम रिपोर्ट की जांच करने पर बैच नंबर 01 की अभ्यर्थी मीना का नाम सरल नंबर 17, रोल नंबर चेस्ट नंबर 1261 के साथ शॉटपुट इवेंट में 20 अंक और 8.117 मीटर दर्ज किया गया। इस दौरान किसी भी अभ्यर्थी को 20 अंक नहीं मिले, जिससे मुझे संदेह हुआ। इसके बाद मैन्युअली शॉट पुट दर्ज करने वाले रजिस्टर को चेक करने पर पता चला कि शॉट 5.88 मीटर दूर फेंका गया था। 

उपरोक्त विसंगति पाए जाने पर मैंने सीसीटीवी कैमरे के सर्वर पर जाकर जांच की तो पाया कि शॉट पुट ट्रैक क्रमांक 02 में शॉट 6 मीटर से कम 8.37 पर फेंका गया था। लाइका मशीन से रिकॉर्डिंग भी उसी स्थान पर की गई पाई गई।

मामले की जांच की जा रही है: थाना प्रभारी

इस मामले में लालबाग थाना प्रभारी नवरत्न कश्यप ने बताया कि पुलिस आरक्षक भर्ती में अनियमितता की शिकायत मिली है। अज्ञात लोगों के खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।