लखनऊ । उत्तर प्रदेश में आईएएस अधिकारियों के लिए बड़े पैमाने पर पदोन्नति मिली है। 154 आईएएस को पदोन्नति और सेलेक्शन ग्रेड देने के लिए डीपीसी की बैठक हुई। इसमें चार को छोड़कर सभी नामों पर सहमति बन गई है। वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों में सात को प्रमुख सचिव बनाने पर सहमति बनी।
एक आईएएस के खिलाफ विभागीय जांच चलने से उस पर विचार नहीं किया गया। ऐसे ही जांच के चलते तीन अन्य आईएएस को पदोन्नति देने पर सहमति नहीं बनी। इसमें एक अफसर निलंबित हो चुके हैं और दो के खिलाफ जांच चल रही है। पदोन्नति एक जनवरी से लागू होगी। डीपीसी में सबसे पहले वर्ष 2000 बैच के आठ आईएएस अफसरों के नामों पर विचार हुआ। लगातार 25 साल की सेवा करने पर सचिव से प्रमुख सचिव बनाया जाता है। इस बैच में सौरभ बाबू, दीपक अग्रवाल, अमित गुप्ता, मनीष चौहान, धनलक्ष्मी के, रंजन कुमार, अनुराग यादव और रणवीर प्रसाद हैं। इनमें एक नाम को छोड़कर अन्य को पदोन्नति देने पर सहमति बनी। वर्ष 2009 बैच के 40 अफसरों को विशेष सचिव से सचिव बनाने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई। इसमें सुभ्रा सक्सेना, लखनऊ डीएम सूर्यपाल गंगवार, अदिति सिंह, डॉ. रूपेश कुमार, अनुज कुमार झा व निदेशक खनंन माला श्रीवास्तव हैं।
इसी बैच के डॉ. नितिन बंसल, मसूम अली सरवर, विजय किरण आनंद, भानु चंद्र गोस्वामी, प्रकाश बिंदु, एस राजलिंगम, विवेक, भूपेंद्र एस चौहान, वैभव श्रीवास्तव, अजीत कुमार, बृजेश नारायण सिंह, राकेश कुमार मिश्रा, रमाकांत पांडेय, अनुराग पटेल, आनंद कुमार सिंह द्वितीय, राम केवल, राजेश कुमार द्वितीय, मार्कंडेय शाही, अविनाश कृष्ण सिंह, राजेश प्रकाश, प्रमोद कुमार उपाध्याय, जगदीश, डॉ. अखिलेश कुमार मिश्रा, डॉ. अनिल कुमार, इंद्र विक्रम सिंह, डॉ. हीरालाल, शैलेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह द्वितीय, अमर नाथ उपाध्याय, डॉ. अनिल कुमार सिंह, साहब सिंह, मानवेंद्र सिंह, अटल कुमार राय, नरेंद्र प्रसाद पांडेय शामिल हैं।
बैठक में जहां 2012 बैच के 51 आईएएस अधिकारियों को सेलेक्शन ग्रेड देने का प्रस्ताव आया। वहीं, 2016 बैच के 38 आईएएस अधिकारियों को कनिष्ठ प्रशासनिक वेतनमान देने का प्रस्ताव पर चर्चा करने के अलावा 2021 बैच के 17 आईएएस अधिकारियों को 6600 ग्रेड पे देने पर भी सहमति बनी। बता दें कि आईएएस अधिकारियों की प्रोन्नति के लिए विभागीय पदोन्नति समिति (डीपीसी) की बैठक मंगलवार को लोकभवन में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह ने की। इसमें कृषि उत्पादन आयुक्त मोनिका एस गर्ग और प्रमुख सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक एम देवराज भी शामिल हुए।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.