छत्तीसगढ़-कोरबा में बिजली कनेक्शन नहीं मिलने से किसान नाराज, दो साल पहले किया था आवेदन

कोरबा।

कोरबा जिले के ग्राम पोड़ी-उपरोड़ा अंतर्गत 14 ग्रामो के किसान अपने खेतो में बिजली कनेक्शन देने की मांग कों लेकर बिजली विभाग पहुचे। बताया जा रहा हैं दो वर्ष पहले ही कनेक्शन के लिए आवेदन दिया गया था, लेकिन विभाग के द्वारा कनेक्शन कों लेकर आगे की कोई कार्यवाही नहीं की गई। जिससे नाराज सैकड़ो किसानो बिजली विभाग पहुंचकर जल्द ही कनेक्शन देने की मांग करी।

जानकारी के अनुसार किसानो के हित के लिए उन्हें अच्छी सुविधा मिले उसके लिये अंबुजा सीमेंट फाउंडेशन के सहयोग से लिफ्ट एरिगेशन सेटप बनाया गया है। 14 ग्रामो मे यह सिस्टम लगाया गया जहाँ प्रत्येक गांव मे लगभग 50 एकड़ भूमि कों सिंचित करेगा, उस एरिगेशन के संचालित करने के लिए किसानो ने दो साल पहले ही विद्युत् कनेक्शन के लिए आवेदन लगाया है। लेकिन आज पर्यंत तक उस स्थानों पर बिजली कनेक्शन नहीं दिया गया, जबकि विभागीय प्रक्रिया पूरी कर ली गई। अब किसान सोलर प्लेट से ही सिंचाई करने कों मजबूर हैं वही किसानो ने बताया की सोलर प्लेट से भरपूर मात्रा में इतनी बड़ी भूमि की सिचाई नहीं हो पाती, जिसके लिए 14 ग्रामो के किसान ग्राम पोंडी-उपरोड़ा पुनः बिजली कार्यालय पहुंचे। किसानो ने कहा की अगर उक्त स्थानों पर जल्द ही कनेक्शन नहीं दिया गया तो उस स्थिति में एक हफ्ते के बाद समस्त किसान बिजली कार्यालय के सामने धरना प्रदर्शन करेंगे, वही किसानो ने बिजली विभाग के अधिकारीयों कों मांग रखते हुए पोड़ी उपरोड़ा नायाब तहसीलदार से भी मुलाक़ात की, जहाँ तहसीलदार ने किसानो की समस्या दूर करने का आश्वासन दिया।