मनेन्द्रगढ़/एमसीबी
राज्य से प्राप्त निर्देशानुसार 9 दिसंबर से 20 दिसंबर को जिले में एनपी-एनसीडी कार्यक्रम के अंतर्गत विकासखंड वार स्वास्थ्य शिविर का आयोजन करने हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। जिसके तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे के मार्गदर्शन में दिनांक 19 दिसंबर को विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.सौभाग्य शरण सिंह के अगुवाई में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेंद्रगढ में स्वास्थ्य शिविर के साथ रक्तदान शिविर रेड क्रॉस सोसायटी के द्वारा आयोजित किया गया, जिसमें कुल 08 लोगों ने रक्तदान कर महादान दिया, रक्तदान शिविर के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मनेद्रगढ़ में नजदीकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से चिन्हांकित गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को विषय विशेषज्ञ के माध्यम से जांच एवं उपचार किया गया। जिसमें लगभग 107 लोग लाभान्वित हुए यह शिविर 20 दिसंबर को विकासखंड खड़गवां एवं विकासखंड जनकपुर में आयोजित किया जाना है। उक्त शिविर में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अविनाश खरे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक डॉ. पुष्पेंद्र सोनी, जिला नोडल अधिकारी, एन.सी.डी. कार्यक्रम राकेश वर्मा रेडक्रॉस सोसायटी के नोडल सौमेंद्र मंडल, विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं बीईटीओ तथा अन्य स्वास्थ्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.