नगर निगम चुनाव के दिन पंजाब में अवकाश, सरकारी और निजी स्कूलों में छुट्टी

चंडीगढ़। राज्य के पांच नगर निगम, 41 नगर काउंसिल व नगर पंचायतों में हो रहे आम चुनाव व 41 नगर काउंसिलों में हो रहे उपचुनाव वाले क्षेत्रों में 21 दिसंबर को मतदान वाले दिन अवकाश की घोषणा कर दी है। यह अवकाश नेगोशिएबल एक्ट के तहत होगा।

वहीं, चुनावी क्षेत्रों को राज्य चुनाव आयोग ने 21 दिसंबर को ड्राई घोषित किया है। इस दिन इन क्षेत्रों में सारे शराब के ठेके बंद रहेंगे। वहीं, चुनाव क्षेत्रों के वोटरों को भी नियमानुसार अवकाश दिया जाएगा। फिर चाहे वह सरकारी मुलाजिम हो या निजी फर्म में काम करते हो।

राज्य चुनाव आयोग की तरफ से जारी पत्र में कहा गया कि पंजाब यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़, पंजाबी यूनिवर्सिटी पटियाला और गुरु नानक देव युनिवर्सिटी अमृतसर ने 21 दिसंबर को आने वाली परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया है। अब यह परीक्षाएं किसी और दिन ली जाएंगी। वहीं, शिक्षा विभाग ने भी 21 दिसंबर को चुनावी क्षेत्रों में सरकारी स्कूलों, प्राइवेट एडिड स्कूल व मान्यता प्राप्त स्कूलों में अवकाश की घोषणा कर दी है।

राज्य के पांच नगर निगमों, 41 नगर काउंसिल व नगर पंचायतों के लिए 21 दिसंबर को मतदान होगा। मतदान को लेकर राज्य चुनाव आयोग पूरी तरह से तैयार है। राज्य चुनाव कमिश्नर राज कमल चौधरी ने कहा कि सभी पोलिंग बूथों पर मतदान के दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी।

सुरक्षा के भी पूरे इंतजाम किए जा चुके हैं। बता दें कि इसके अतिरिक्त 43 वार्डों में उपचुनाव भी हो रहे हैं। राज कमल चौधरी ने कहा कि हरेक पोलिंग बूथ की वीडियोग्राफी तो होगी साथ ही आयोग द्वारा लगाए गए 22 आब्जर्वर (आइएएस) इसकी निगरानी करेंगे।

बता दें कि पांच नगर निगम और 41 नगर काउंसिल के साथ 43 वार्डों में हो रहे उपचुनाव के लिए आयोग ने 1,509 मतदान स्थल और 3,809 मतदान केंद्र स्थापित किए हैं। इनमें से 344 को अतिसंवेदनशील और 665 को संवेदनशील मतदान स्थल के रूप में चिन्हित किया गया है।

कमिश्नर ने बताया कि सभी मतदान स्थलों और बूथों पर सुरक्षा मानदंडों के अनुसार पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा। इन चुनावों के लिए कुल मिलाकर पंजाब पुलिस और होमगार्ड के लगभग 20,486 जवान तैनात किए जाएंगे।