बीजापुर में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम, सीआरपीएफ ने बरामद किए 5 सीरियल बम  

बीजापुर। बस्तर संभाग के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले के मुदवेंडी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने की साजिश को सीआरपीएफ के जवानों ने नाकाम कर दिया। सीआरपीएफ की 199वीं वाहिनी के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान कैंप से महज कुछ दूरी पर 5-5 किलो के 5 सीरियल बम बरामद किए। सूत्रों के मुताबिक, ये सीरियल बम नक्सलियों ने सुरक्षा बलों के वाहनों को निशाना बनाने के लिए लगाए थे। जवानों की सतर्कता के कारण बमों को समय रहते देख लिया गया। तुरंत बम निरोधक दस्ते को बुलाकर इन बमों को निष्क्रिय कर दिया गया।  

मुदवेंडी कैंप की सुरक्षा में बड़ी सफलता  
मुदवेंडी गांव में सीआरपीएफ की 199वीं बटालियन का कैंप लगभग एक साल पहले स्थापित किया गया था। यह क्षेत्र घोर नक्सल प्रभावित है। इस कैंप की स्थापना के बाद से सुरक्षा बल लगातार नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए हैं। जवानों की सक्रियता के चलते एक बड़ी घटना टल गई और नक्सलियों के इरादे नाकाम हो गए। यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की है। हालांकि, पुलिस की ओर से इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। नक्सलियों द्वारा की गई इस साजिश को विफल करने के बाद क्षेत्र में सुरक्षा बलों की सराहना हो रही है। जवानों की सतर्कता ने एक बड़ी त्रासदी को रोक दिया और यह सुनिश्चित किया कि मुदवेंडी कैंप और आसपास के इलाकों में सुरक्षा बनी रहे।