प्रयास आवासीय विद्यालयों में प्रवेश हेतु आवेदन प्रारंभ

मनेन्द्रगढ़/एमसीबी

मुख्यमंत्री बाल भविष्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश के आदिवासी उपयोजना क्षेत्र और नक्सल प्रभावित क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए “प्रयास आवासीय“ विद्यालयों में प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित किए जा रहे हैं। इस योजना के तहत, प्रतिभावान विद्यार्थियों को कक्षा 9वीं से 12वीं तक उत्कृष्ट स्कूली शिक्षा के साथ-साथ राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगी परीक्षाओं में सफल होने हेतु तैयारी कराई जाएगी।ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की तिथि 19 दिसंबर 2024 से 20 जनवरी 2025 तक एवं ऑनलाइन भरे गए आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार: 21 जनवरी 2025 से 27 जनवरी 2025 तक एवं जिला स्तर पर दस्तावेजों का परीक्षण: 28 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक आवेदन पत्र और अन्य जानकारी के लिए विभागीय वेबसाइट https://eklavya.cg.ni.in/PRSMS/Student-Admission-Detail एवं जिला मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी- भरतपुर के विभागीय वेबसाईट https://manendragarh-chirmiri-bharatpur.cg.gov.in/   जिले के सहायक आयुक्त, आदिवासी विकास मनेन्द्रगढ़ चिरमिरी-भरतपुर से प्राप्त कर सकते हैं।