ऋतिक रोशन को देखकर दंग रह गए थे एक्टर, बोले- “वो इंडियन नहीं लग रहे थे”

वरुण धवन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘बेबी जॉन’ को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. ये फिल्म 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. एटली ने उनकी इस फिल्म को डायरेक्ट किया है. अपनी इस फिल्म की चर्चा के बीच वरुण ने ऋतिक रोशन से अपनी पहली मुलाकात का किस्सा शेयर किया है.

रणवीर अलाहाबादिया के पॉडकास्ट में वरुण धवन ने बताया कि वो ऋतिक रोशन के बहुत बड़े फैन हैं.वरुण ने कहा, “मैं उनसे एक बार मिला था. मैं एक बार अपने पेरेंट्स के साथ एक क्लब में डिनर के लिए गया था. तो क्लब में वो लोग भी थे और फोन की वजह से हमारी पहली मुलाकात हुई. मेरे डैड और उनका सेलफोन एक जैसा था. तो ऋतिक रोशन ने मेरे डैड का सेल फोन उठा लिया और मेरे डैन ने उनका सेल फोन उठा लिया.”

वरुण ने कहा, “रात के करीब 9 बज रहे थे तो मैं रोहित और मेरे पैरेंट्स एक रूम में बैठे ठे और टीवी चल रहा था. उस वक्त ऋतिक रोशन रूम में आए और ये उनके पॉपुलर होने से पहले की बात है. तब कहो न प्यार है रिलीज नहीं हुई थी.”

स्वैग में आए थे फोन लेने- वरुण धवन

वरुण धवन ने आगे बताया, “ऋतिक रोशन कमरे में आए तो ढीली पैंट और टाइट टी-शर्ट पहने हुए थे. वो आए और उन्होंने कहा, हेलो मुझे लगता है आपने मेरा फोन ले लिया है और मैंने आपका फोन ले लिया है. उनके बाइसेप्स नजर आ रहे थे. मैं और रोहित पीछे मुड़े और उनको देखते ही रह गए. उन्होंने कहा कि क्या मैं अपना फोन ले सकता हूं. ओके थैंक्यू डेविड अंकल और आंटी. इसके बाद वो वहां से चले गए. तभी हमको लगा था कि ये आदमी कुछ तो अलग है. क्योंकि इतने स्वैग से फोन लेने कौन आता है. उनको जब देखा तो पहली नजर में वो इंडियन लग ही नहीं रहे थे.”

वरुण धवन इन दिनों ‘बेबी जॉन’ के प्रमोशन में बिजी हैं. इस फिल्म में उनके साथ कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी भी नजर आने वाले हैं. जैकी श्रॉफ इस फिल्म के विलेन हैं.सलमान खान भी इस फिल्म में दिखने वाले हैं. उनका इस फिल्म में कैमियो रोल है.