जमशेदपुर में नशीली दवाओं का कारोबार, पुलिस ने जब्त की 25 लाख रुपये की दवा

जमशेदपुर। जमशेदपुर पुलिस ने नशे के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 25 लाख रुपये से अधिक की नशीले दवाएं जब्त करने में सफलता प्राप्त की है। वरीय पुलिस अधीक्षक ने उलीडीह थाना में जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि उलीडीह थाना अंतर्गत एक दवा दुकान के आड़ में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित नशीली दवा का कारोबार चल रहा है। इस पर SSP ने एक टीम गठित की। पुलिस की टीम छापामारी कर दुकान के संचालक समेत 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया।

25 लाख की नशीली दवाइयां
SSP ने बताया कि डिमना रोड स्थित मां वैभव लक्ष्मी मेडिकल स्टोर से नशे का अवैध कारोबार चल रहा था। दवाइयों को छिपाने के लिए दवा दुकानदार ने एक ऑटो पार्ट्स की दुकान के पीछे और अपने घर में गोदाम बना रखा था। छापेमारी के दौरान इन गोदामों से 25,10,049 रुपये मूल्य की प्रतिबंधित दवाइयां जब्त की गईं।

10-15 रुपये वाली दवाइयां 80-100 रुपये में बेची
SSP कौशल ने बताया कि प्रतिबंधित दवाइयों की कीमत बाजार में 10-15 रुपये होती है, लेकिन इन्हें 30-40 कभी-कभी नहीं होने की बात कह कर 80-100 रुपये तक में बेचा जाता था। इन दवाइयों का इस्तेमाल नशे के लिए किया जाता था और दुकानदार ग्राहकों को जोमैटो की तरह होम डिलीवरी की सुविधा भी प्रदान करता था। उमेश गुप्ता पूर्व में भी नशीले दवाओं की बिक्री के मामले में जेल जा चुका है।

कोलकाता से मंगाई जाती थीं दवाइयां
पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपितों ने बताया कि दवाइयां कोलकाता से मंगाई जाती थी। मेडिकल स्टोर का लाइसेंस राजकुमार गुप्ता के नाम पर था, लेकिन इसका संचालन उमेश कुमार गुप्ता कर रहा था। पुलिस को यह भी जानकारी मिली कि दुकान में क्षमता से अधिक मात्रा में दवाइयों का स्टाक किया गया था।

अवैध कारोबार बढ़ा रहा है चोरी और अपराध
SSP ने बताया कि अपराध को बढावा देने में इस नशीले दवाओं का अवैध कारोबार का अहम योगदान है। यह कारोबार क्षेत्र में चोरी और अन्य अपराधों को बढ़ावा दे रहा था। दवा दुकानदार इन प्रतिबंधित दवाइयों को स्थानीय नशेड़ियों तक आसानी से पहुंचा रहा था। जांच में यह भी पाया गया कि ग्राहकों की संख्या बढ़ाने के लिए दवाइयों की होम डिलीवरी की जा रही थी।

लाइसेंस रद करने की अनुशंसा
SSP ने बताया कि जब्त की गई दवाइयों को सील कर दिया गया है और मेडिकल स्टोर का लाइसेंस रद करने की अनुशंसा की गई है। अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। छापेमारी टीम में मुख्य रूप से सिटी SP कुमार शिवाशीष, ग्रामीण SP ऋषभ गर्ग, SP प्रशिक्षु ऋषभ त्रिवेदी, पटमदा DSP बचनदेव कुजूर, DSP प्रशिक्षु सन्नी वर्धन, मजिस्ट्रेट सुदीप्त राज, ड्रग निरीक्षक सोना बाड़ा, MGM थानेदार रामबाबू मंडल, उलीडीह थानेदार अमित कुमार आदि शामिल थे।