जूनियर एनटीआर की फिल्म ‘देवरा’ जापान में रिलीज होने के लिए तैयार,  इस दिन से शुरू होगी एडवांस बुकिंग

साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की पैन इंडिया फिल्म 'देवरा पार्ट वन' 27 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई, जिसे फैंस ने खूब पसंद भी किया। फिल्म में जूनियर एनटीआर की दोहरी भूमिकाएं हैं। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर फिल्म ने उम्मीद के मुकाबले प्रदर्शन नहीं किया। वहीं, इस बीच अब 'देवरा' से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। अब यह फिल्म जापान में भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाने के लिए तैयार है।

इस दिन जापान में रिलीज होगी फिल्म
'देवरा' के निर्माताओं ने फिल्म को जापान में रिलीज करने का एलान किया। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म का जापानी पोस्टर साझा करते हुए इसकी रिलीज की तारीख से भी पर्दा उठाया। निर्माताओं ने एलान किया है कि यह फिल्म 28 मार्च 2025 को जापान में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है।

फिल्म के टिकटों की एडवांस बुकिंग
निर्माताओं ने इसकी टिकट बिक्री के बारे में जानकारी दी है। रिलीज का प्रबंधन ट्विन द्वारा किया जा रहा है, जिन्होंने प्रभास की कल्कि 2898 एडी का प्रबंधन किया था। अब 'देवरा' के टिकटों की बिक्री 3 जनवरी 2025 से शुरू होगी। वहीं, अब देखना यह होगा कि जापान में फिल्म को दर्शकों से कैसे प्रतिक्रिया मिलती है।

'देवरा' के कलाकार
'देवरा' जूनियर एनटीआर की 30वीं फिल्म भी थी। फिल्म में जान्हवी कपूर, सैफ अली खान के साथ राम्या कृष्णा, प्रकाश राज, श्रीकांत, श्रुति मराटे, नारायण, शाइन टॉम चाको, कलैयारासन, अभिमायु सिंह जैसे अन्य कलाकार भी थे। 'देवरा' का निर्माण युवासुधा आर्ट्स और एनटीआर आर्ट्स द्वारा किया गया था। संगीत रचना अनिरुद्ध रविचंदर द्वारा की गई थी।