ईवीएम पर सुप्रिया सुले ने दिया कांग्रेस को झटका कहा- बिना सबूत के आरोप ठीक नहीं

मुंबई। एनसीपी (शरद पवार) की वरिष्ठ नेता सुप्रिया सुले ने कांग्रेस को बड़ा झटका दिया है। उन्होंने ईवीएम के बहाने साफ कर दिया कि हर एक मुद्दे पर कांग्रेस का साथ नहीं दे सकती।
महाराष्ट्र में उसकी सहयोगी एनसीपी (शरद पवार) ने साफ-साफ कहा है कि बिना सबूतों के आरोप लगाना सही नहीं है। शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने यह बयान दिया है। उनके इस बयान के कई मायने और मतलब निकाले जा रहे हैं।
बारामती से सांसद और शरद पवार की बेटी सुप्रिया सुले ने बुधवार को कहा कि वह बिना ठोस प्रमाण के इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन पर कोई आरोप नहीं लगा सकतीं, लेकिन उन्होंने यह भी कहा कि इस मुद्दे पर चर्चा जरूरी है क्योंकि अन्य दलों ने ईवीएम में छेड़छाड़ के सबूत होने का दावा किया है। सुले ने पुणे में अपने दौरे के दौरान संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि जब तक मेरे पास ठोस प्रमाण नहीं होते, तब तक आरोप लगाना ठीक नहीं है। मैंने पहले भी चार चुनाव ईवीएम के माध्यम से जीते हैं।हालांकि, उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि कई लोग और राजनीतिक दल, जैसे कि बीजद और आम आदमी पार्टी यह दावा कर चुके हैं कि उनके पास ईवीएम में गड़बड़ी के सबूत हैं। सुप्रिया सुले ने बताया कि बीजे़डी के सांसद अमर पटनायक ने मंगलवार को एक पत्र के माध्यम से उन्हें कुछ डेटा भेजा था जो ईवीएम के खिलाफ उनके विरोध को समर्थन देने के लिए था। हालांकि उन्होंने इस डेटा के विवरण पर अधिक खुलासा नहीं किया।