मुंबई-हावड़ा और दिल्ली रूट की ट्रेनों में जनवरी तक बर्थ की कमी, बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द

रायपुर: नए साल का जश्न मनाने के लिए लोग पहाड़ों और धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं, लेकिन बिलासपुर से गुजरने वाली एक्सप्रेस और सुपरफास्ट ट्रेनों में जनवरी तक पैर रखने तक की जगह नहीं है। वेटिंग लिस्ट 100 से 250 तक पहुंच गई है। हालांकि, जिन लोगों ने एक महीने पहले टिकट बुक करा लिया था, उन्हें जरूर कंफर्म सीट मिल गई है। रेलवे आरक्षण केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार दिल्ली, मुंबई, हावड़ा समेत अन्य रूट की ट्रेनों में वेटिंग लगातार बढ़ रही है। हावड़ा रूट पर चलने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस में वेटिंग 256 तक पहुंच गई है, जबकि गीतांजलि एक्सप्रेस में 10 जनवरी तक नो रूम है। 

इन ट्रेनों में नो रूम

दिल्ली, मुंबई, हावड़ा समेत अन्य रूट की ट्रेनों में इन दिनों वेटिंग बढ़ गई है। हावड़ा रूट पर चलने वाली आजाद हिंद एक्सप्रेस, गीतांजलि एक्सप्रेस, हावड़ा मेल, हावड़ा सुपरफास्ट, शालीमार एक्सप्रेस, हटिया एक्सप्रेस, ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस, सारनाथ, छत्तीसगढ़ एक्सप्रेस, समता, राजधानी एक्सप्रेस आदि ट्रेनों में कंफर्म टिकट नहीं मिलने से लोगों को मजबूरन दूसरे विकल्पों का सहारा लेना पड़ रहा है।

बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस 11 दिनों के लिए रद्द

रेलवे ने एक बार फिर यात्रियों की परेशानी बढ़ा दी है। रेलवे ने आधारभूत संरचना के काम को करने के लिए चक्रधरपुर और रांची रेल मंडल के विभिन्न सेक्शन को ब्लॉक कर दिया है। इसके कारण दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से गुजरने वाली बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस को दोनों तरफ से 11 दिनों के लिए रद्द कर दिया गया है, जबकि तीन ट्रेनों को डायवर्ट रूट से चलाया जाएगा।

रेल मंडल के अधिकारियों ने बताया कि 4 जनवरी और 6 से 15 जनवरी तक बिलासपुर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18114 बिलासपुर-टाटानगर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। वहीं 5 जनवरी और 7 जनवरी से 16 जनवरी तक टाटानगर से खुलने वाली ट्रेन संख्या 18113 टाटानगर-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी। इससे हजारों यात्रियों को असुविधा होगी।