दिल्ली के शकरपुर में 14 वर्षीय छात्र की हत्या, 7 संदिग्ध गिरफ्तार

दिल्ली: दिल्ली में शकरपुर की एक स्कूल में आपसी विवाद के चलते एक छात्र की चाकू मारकर हत्या कर दी गई। राजकीय सर्वोदय बाल विद्यालय नंबर 2 के बाहर 14 वर्षीय ईशु गुप्ता की हत्या तब हुई, जब एक्सट्रा क्लास के बाद छात्र स्कूल से निकल रहे थे। बताया गया कि ईशू की एक और छात्र कृष्णा से बातों-बातों में विवाद बढ़ गया जिसके बाद ईशू की हत्या कर दी गई।

जांच के अनुसार, ईशु और एक अन्य छात्र कृष्णा के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। कृष्णा ने 3-4 साथियों के साथ मिलकर स्कूल के गेट के बाहर ईशु पर हमला कर दिया। हमलावरों में से एक, सकला ने ईशु के दाहिने जांघ में छुरा घोंप दिया। घटना के तुरंत बाद, शकरपुर थाने की टीमों, एंटी नारकोटिक्स स्क्वाड और विशेष स्टाफ को हमलावरों को पकड़ने के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस ने घटना के सिलसिले में 7 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है और उनकी भूमिका और मकसद की जांच कर रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सुरक्षित रखा गया है।