इस दिन हर घर में होगी प्रभु राम की आरती, हर घर में विराजमान होंगे बालक राम

भगवान राम लला के भव्य मंदिर में विराजमान होने को 1 साल पूरा होने जा रहा है, जिसे राम मंदिर ट्रस्ट प्रतिष्ठा द्वादशी के रूप में मनाने जा रहा है, लेकिन भगवान राम की प्रतिष्ठा के वार्षिक उत्सव में नगर वासियों का भी उत्साह देखने को मिलेगा भगवान राम के बहु प्रतीक्षित मंदिर में विराजमान होने का उत्सव मनाया जाएगा.

हर घर में होगी पूजा-आरती

यह उत्सव अयोध्या के हर एक घर हर एक गली में होगा फिर चाहे वह मठ मंदिर हो या ग्रहस्थ आश्रम भगवान राम लला 500 वर्षों के संघर्ष के बाद अयोध्या में अपने जन्म स्थान पर बने भव्य महल में विराजमान हुए. आज वह सुखद दिन है कि 1 वर्ष पूरा होने को है. इस कार्यक्रम को बहुत ही भव्यता के साथ मनाया जाएगा. 11 जनवरी को हर घर में प्रभु राम की आरती और प्रभु राम की पूजा आराधना होगी.

राम लला के स्थापित होने के पूरे होंगे 1 साल
देश और दुनिया भगवान राम के भव्य महल में विराजमान होने की साक्षी हो चुकी है. खुद प्रधानमंत्री ने राम लला को उनके महल में विराजमान अपने हाथों से कराया था, लेकिन इस 1 वर्ष में देश भर के राम भक्तों ने राम लला के दरबार में हाजिरी लगाई. शायद यही वजह है कि अयोध्या विश्व के मानचित्र पर पर्यटन के लिहाज से तो स्थापित हो चुका है.

जानें अयोध्या में मठ मंदिरों की संख्या

ऐसे में रामराज की परिकल्पना भी साकार होती दिख रही है. अब 1 वर्ष होने जा रहा है. ऐसे में अयोध्या में लगभग 10000 मठ मंदिर हैं. मंदिर और मूर्तियों के शहर में भगवान के जन्म स्थान पर बने भव्य महल में विराजमान होने का वार्षिक उत्सव तो मनाया ही जाएगा, लेकिन अयोध्या के ग्रहस्थ भी प्रतिष्ठा द्वादशी को पूरे भव्यता के साथ मनाई जाएगी.

पीएम मोदी ने किया था स्थापित

जहां ठीक दोपहर 12:20 यानी कि वह समय जब 22 जनवरी 2024 को भगवान राम लला अपने भव्य महल में प्रधानमंत्री के हाथ से विराजमान हुए थे. उस समय भगवान की आरती हर घर में होगी. जिस तरह से भगवान राम वनवास के बाद अयोध्या आए थे. अयोध्या वासियों ने दीप जला करके उनका स्वागत किया था. कुछ वैसा ही नजर कलयुग के इस प्रतिष्ठा द्वादशी के मौके पर होगा. हर घर में दीपक जलाकर खुशियां मनाई जाएगी.