दिल्ली चुनाव 2025: राहुल गांधी ने सीलमपुर रैली में मोदी और केजरीवाल पर साधा निशाना

दिल्ली: लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की सीलमपुर रैली के बाद अब इसमें कोई संदेह नहीं रह गया है कि कांग्रेस इस विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को कड़ी चुनौती देने के मूड में है। न तो अब आइएनडीआइए की कहीं कोई उलझन बची है और न ही गठबंधन की कोई संभावना। AAP के द्वारा गठबंधन के घटक दलों द्वारा वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं पर बनाया जा रहा दबाव भी बेअसर ही रहा है।

यमुनापार की सीटों पर कांग्रेस की नजर
सीलमपुर रैली ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कांग्रेस पूरे जोश में है। अगर चौधरी मतीन अहमद, जिन्होंने पिछले दिनों आप की सदस्यता ले ली थी। उनके गढ़ में कांग्रेस ठंड में भी इतनी भीड़ जुटा सकती है तो उसमें कमतर आंकना AAP की भूल भी हो सकती है। इस रैली में कांग्रेस नेताओं की नजर यमुनापार की सीटों पर दलित-मुस्लिम मत पर साफ नजर आई।

रैली के मंच पर बड़े नेता और प्रत्याशी रहे मौजूद
इस रैली में मंच पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव, प्रदेश पार्टी प्रभारी काजी निजामुद्दीन, दिल्ली सरकार में पूर्व मंत्री डॉ. नरेंद्र नाथ, राजेंद्र पाल गौतम, एनएसयूआइ के अध्यक्ष वरूण चौधरी सहित नई दिल्ली और यमुनापार के सभी घोषित उम्मीदवार भी मौजूद थे। इन सभी ने भी AAP सरकार व अरविंद केजरीवाल पर जमकर हमला बोला। रैली में मंच से यह संकल्प भी दिलवाया गया कि केजरीवाल एवं AAP को सत्ता से उखाड़ फेकेंगे। 2 वर्ष बाद इस पार्टी का नाम लेने वाला भी कोई नहीं होगा।

रैली में हजारों की भीड़ में थे मुस्लिम मतदाता
रैली में मौजूद हजारों की भीड़ में यूं तो सभी वर्गों के लोग शामिल थे, लेकिन मुस्लिम मतदाता बहुतायात में थे। यह बताता है कि लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को समर्थन देने वाले मुस्लिम मतदाता विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को ही समर्थन करने के मूड में हैं। पार्टी नेताओं ने भी मंच से साफ कर दिया कि राजधानी का विकास कांग्रेस ही कर सकती है, AAP नहीं।