रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भा.ज.पा.) ने अपनी तैयारियों को तेज कर दिया है। पार्टी ने 23 सदस्यीय घोषणा पत्र समिति का गठन किया है, जिसका संयोजक पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल को और सह संयोजक विधायक सुनील सोनी को बनाया गया है। इसके साथ ही भाजपा ने एक नई नैरेटीव एवं कंटेंट टीम का भी गठन किया है, जिसका संयोजक पंकज झा को बनाया गया है। यह टीम चुनावी रणनीति और प्रचार-प्रसार के लिए काम करेगी। भाजपा ने इस कदम से यह स्पष्ट किया है कि पार्टी नगरीय निकाय चुनाव में जीत के लिए पूरी तरह से तैयार है और अपनी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने के लिए विभिन्न टीमों का गठन किया गया है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.