रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी में ई-केवाईसी न कराने वाले 24,108 राशन कार्ड धारकों के नाम खाद्य विभाग ने राशन कार्ड सूची से हटा दिए हैं, जिसके कारण इन परिवारों को पिछले दो महीनों से चावल का वितरण बंद कर दिया गया है। रायपुर खाद्य विभाग ने इन कार्ड धारकों के नाम राशन कार्ड से निरस्त करने की प्रक्रिया शुरू की थी, और यह संख्या अब लगातार बढ़ रही है। प्रदेश में इस तरह के राशन कार्ड धारकों की संख्या एक लाख से अधिक बताई जा रही है। कार्डों को निरस्त करने के पीछे कई वजहें सामने आई हैं। इनमें से 362 कार्ड के मुखिया की मृत्यु हो चुकी है, जबकि 2,544 कार्डों को आधार नंबर में गड़बड़ी के कारण निरस्त किया गया है। इसके अलावा, 447 कार्डों में मुखिया के नाम का संशोधन किया गया है। अन्य कारणों से भी कई राशन कार्ड निरस्त किए गए हैं। विभाग द्वारा सत्यापन की प्रक्रिया के लिए कई बार तारीखें बढ़ाई गई थीं, और इस बार अंतिम तारीख 28 फरवरी निर्धारित की गई है। इस तारीख तक राशन कार्ड में केवाईसी अपडेट न कराने वाले लोगों के नाम राशन कार्ड सूची से हटा दिए जाएंगे। विभाग ने इस प्रक्रिया के लिए ऑनलाइन माध्यम से सत्यापन और रिस्टोर की सुविधा भी शुरू की है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.