फोरेंसिक एक्सपर्ट ने सैफ पर हमले के मामले में किया चौंकाने वाला दावा 

मुंबई । अभिनेता सैफ अली खान पर बीते दिनों उनके बांद्रा स्थित घर में हुए हमले की जांच में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। फोरेंसिक एक्सपर्ट प्रोफेसर दिनेश राव ने इस मामले में एक चौंकाने वाला दावा किया है, जिससे केस की दिशा बदल सकती है। 
इस हमले के बाद सैफ अली खान और करीना कपूर ने एक महत्वपूर्ण फैसला लिया है, जो उनके बेटों तैमूर और जेह से जुड़ा है। घटना के बाद सैफ और करीना ने अपनी सुरक्षा बढ़ा दी है। वे नहीं चाहते कि उनके परिवार को दोबारा ऐसी किसी स्थिति का सामना करना पड़े। इसीलिए, कपल ने मुंबई के पैपराजी से अनुरोध किया है कि वे उनके बच्चों की तस्वीरें न लें और न ही उनका पीछा करें। करीना की टीम ने इस संबंध में मुंबई के फोटोग्राफरों के साथ एक बैठक की और उनसे गुजारिश की कि वे तैमूर और जेह की तस्वीरें क्लिक करने से परहेज करें। सैफ और करीना की यह अपील सिर्फ सार्वजनिक जगहों तक ही सीमित नहीं है। वे चाहते हैं कि पैपराजी उनके बच्चों को बगीचों, खेल परिसरों या किसी भी निजी कार्यक्रम में न शूट करें। कपल ने अपने आवास के बाहर भीड़ लगाने से बचने की भी अपील की है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे।
 सैफ और करीना के इस फैसले से उनके प्रशंसक और पैपराजी काफी निराश हैं, क्योंकि तैमूर और जेह की तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल होती हैं। बता दें कि सैफ अली खान पर एक शख्स ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था। इस हमले में सैफ गंभीर रूप से घायल हो गए और खुद ऑटो से लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां उनकी तुरंत सर्जरी की गई। डॉक्टरों ने उनकी स्पाइन से ढाई इंच का चाकू का टुकड़ा निकाला। इस घटना से उनके परिवार और प्रशंसकों को गहरा झटका लगा है।