रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का आरोप: AAP ने दिल्ली की जनता को धोखा दिया

राजनाथ सिंह: रक्षा मंत्री ने कहा कि आप संयोजक अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया ने दिल्ली की जनता को सिर्फ लूटा है. केजरीवाल सच बहुत कम बोलते हैं. उन्होंने लोगों को बहुत आश्वासन बहुत दिए थे लेकिन एक भी पूरे नहीं किए. दिल्ली का विकास भी उसी तेजी से होना चाहिए जैसे भारत का हो रहा है, दिल्ली पिछड़ती जा रही है, सड़कों की हालत खराब हें, नालों में गंदा पानी और झुग्गी-झोपड़ियों में अभी भी लोग रह रहे हैं. 11 साल हो गए आजतक यमुना साफ नहीं हो पाई . AAP ने बड़े वादे किए लेकिन उन्हें पूरा नहीं किया दिल्ली की जनता को धोखा दिया गया है.

AAP सरकार ने दिल्ली की जनतो को धोखा दिया
दिल्ली वासियों ने देखा है कि पीएम मोदी जी के नेतृत्व में देश तेजी से बढ़ रहा है लेकिन AAP सरकार के कारण दिल्ली का विकास उतनी तेजी से नहीं हो पाया. इस सरकार ने मोदी जी की सरकार का कोई सहयोग नहीं किया. मंत्री ने कहा कि दिल्ली की जनता को लगातार गुमराह किया गया और धोखा दिया गया है लेकिन अब जनता ने सच समझ लिया है और मन बना लिया है कि बीजेपी की सरकार आने के बाद ही दिल्ली का असली विकास होगा. मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली में बीजेपी को 2/3 बहुमत मिलेगा.

PM मोदी के नेतृत्व में दुनिया भारत की बात सुनती है
इसके आगे राजनाथ सिंह ने कहा कि पहले भारत की आवाज को वैश्विक मंचों पर गंभीरता से नहीं लिया जाता था लेकिन अब पीएम मोदी जी के नेतृत्व में दुनिया भारत की बात ध्यान से सुनती है. 2014 में भारत 11वें, अब 5वें नंबर की अर्थव्यवस्था बन चुका है और आने वाले सालों में तीसरे स्थान पर होगा.