फुकरे फेम वरुण शर्मा का आज 35वां जन्मदिन, कॉमेडी से फैंस को किया दीवाना

फुकरे से बड़े पर्दे पर 'चूचा' के किरदार से अपनी खास पहचान बनाने वाले वरुण शर्मा आज यानी 4 फरवरी को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। वरुण के 35वें जन्मदिन पर आइए आपको बताते हैं कि उन्हें खान सुपरस्टार की कौन सी फिल्म बेहद पसंद है। साथ ही वे अपनी कॉमेडी फिल्मों को लेकर क्या सोचते हैं। अपनी कॉमेडी से फैंस को दीवाना बनाने वाले वरुण शर्मा को आमिर खान और सलमान खान की फिल्म बेहद पसंद है।

वरुण शर्मा का जन्म 4 फरवरी 1990 में पंजाब के जालंधर शहर में हुआ। पंजाब के शहर से निकलकर मुंबई आना और बिना किसी गॉडफादर के अपनी पहचान बनाना वाकई तारीफ के काबिल तो है ही। इतना ही नहीं वरुण को उनके फैंस उनकी कॉमेडी के लिए बेहद पसंद करते हैं। वरुण ने ITFT चंडीगढ़ से मीडिया में बैचलर डिग्री ली। वरुण बचपन से ही बहुत शरारती रहे हैं, उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि कैसे उन्होंने अपनी मम्मी के बनाए पराठे बेचकर कैंटीन के छोले भटूरे खाते थे।

इन किरदारों से मिली पहचान
वरुण ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ फिल्म ‘छिछोरे’ में भी उनके जिगरी दोस्त का रोल निभाया था। उनका सपना तब पूरा हुआ जब उन्होंने शाहरुख खान के साथ फिल्म ‘दिलवाले’ में काम किया था। वरुण को उनके चूचा के किरदार से ही लोग उन्हें पहचानते हैं। वरुण शर्मा की कॉमेडी फिल्मों को फैंस बहुत पसंद करते हैं।

आमिर-सलमान की ये फिल्म है पसंद
फुकरे फेम वरुण शर्मा ने एक इंटरव्यू में बताया कि उन्हें आमिर खान और सलमान खान की फिल्म अंदाज अपना अपना बेहद पसंद है। इसके साथ ही वे गोलमाल की सभी सीरीज देखना बहुत पसंद करते हैं। वरुण को उनके फैंस 'फुकरे', 'डॉली की डोली', 'छिछोरे', 'दिलवाले', 'राबता' और 'खानदानी शफाखाना' जैसी फिल्मों में देख चुके हैं।