इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला उपलब्धियों का सम्मान किया

रायपुर,
 इनरव्हील क्लब ऑफ रायपुर ग्रेटर ने विभिन्न क्षेत्रों में उपलब्धि हासिल करने वाली महिलाओं को सम्मानित करके अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया। इस कार्यक्रम में उन महिलाओं के योगदान को मान्यता दी गई जिन्होंने अपने संबंधित क्षेत्रों में महत्वपूर्ण प्रभाव डाला है।

विशिष्ट अतिथि

– डॉ. मीरा बघेल, सेवानिवृत्त सीएमओ, मेडिकल कॉलेज
* पूनम संजू जी, पत्ररकारिता एवं छत्तीसगढ़ संस्कृति की प्रतिपादक
– डॉ. अनामिका,गायनेकोलॉजिस्ट  बीजेपी पार्षद दुर्गावती वार्ड 49
– ऋतु परिहार, महिला एवं बाल विकास विभाग,
– ⁠डॉ अनुराधा दूबे छत्तीसगढ़ पर्यटन विभाग एवं छत्तीसगढ़ अभिनेत्री
– प्रतिभा सिंह, अधिवक्ता
– डॉ लीना रमन, प्रसिद्ध व्यवसायी
– स्वप्निल मिश्रा जी,रास्ट्रीय सेविका समिति एवं शहीद पंकज विक्रम वार्ड क्रमांक 58 की पार्षद
– ⁠डॉ. दिव्या फ्रांसिस रॉक्से
       रेडिएशन ऑन्कोलॉजिस्ट.
       रीजनल कैंसर सेंटर रायपुर.

इनरव्हील क्लब सदस्य:

– डॉ मंजूषा वेशम्पई डिस्ट.आई.एस.ओ
– रेखा जैन, डिस्ट. सचिव
– मंजुला श्रीश्री माल पूर्व डिस्ट चेयरमैन और पूर्व एसोसिएशन कोषाध्यक्ष
* पूजा जैन, क्लब अध्यक्ष
– शीला गुप्ता, क्लब सचिव
– ⁠संगीता गोयल कोषा अध्यक्ष

इस कार्यक्रम में सशक्तिकरण और एकता को बढ़ावा देते हुए महिलाओं की ताकत, और उनकी उपलब्धियों का सम्मान मोमेंटो और सर्टिफ़ाकेट देकर किया गया
इस कार्यक्रम मैं क्लब के सदस्य भी उपस्थित थे
उपाधायक्ष सुषमा अग्रवाल क्लब एडिटर रुचिता राव आई एस ओ नेहा अग्रवाल , श्री मति नम्रता दूबे ,शारदा सिंह ,सोनिया नाथानी  निकिता साहनी अनीता बढ़वानी पुष्पा मालवीय प्रियंका मिश्रा पूजा अग्रवाल एकता अग्रवाल पूजा मोदी गीता जेठानी प्रज्ञा नायडू अलका गुप्ता प्रीति गुप्ता रूबी साओ