CG- गृह विभाग की बड़ी बैठक आज : कानून व्यवस्था के मुद्दे पर मुख्यमंत्री साय ने बुलाई बड़ी बैठक, गृहमंत्री, डीजीपी सहित सभी आलाधिकारी रहेंगे मौजूद, लिए जा सकते है बड़े फैसले…..

0

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय  आज गृह विभाग की बैठक लेने वाले हैं। छत्तीसगढ़ में लगातार बड़ी घटनाएं हो रही। बलौदाबाजार, कवर्धा लोहारीडीह के बाद सूरजपुर में बड़ी वारदात हुई, जहां आरोपियों ने पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी को मौत के घाट उतारा। इस घटना के बाद कानून व्यवस्था को लेकर मुख्यमत्री विष्णुदेव साय कल शुक्रवार को गृह विभाग की बैठक बुलाई है, माना जा रहा है कि इस बैठक के बाद कुछ बड़े एक्शन देखने को मिल सकते हैं।  जिसमें उप मुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा के साथ डीजीपी समेत राज्य के सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे।

बैठक सुबह 11 बजे मुख्यमंत्री निवास में होगी, जिसमें प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर, कानून व्यवस्था, नक्सल अभियान की समीक्षा की जाएगी। सूरजपुर घटना के बाद इस बैठक को कई मायनों में खास माना जा रहा है। सीएम साय प्रदेश में कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अफसरों को सख्त निर्देश देंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.