सीएम नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की तैयारी पूरी, 23 दिसंबर को बेतिया में यात्रा की शुरुआत

बिहार: सीएम नीतीश कुमार बिहार के दौरे पर निकलने वाले हैं. जिसके लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है. सीएम नीतीश कुमार सबसे पहले 23 दिसंबर, 2024 को बेतिया के वाल्मीकिनगर के घोंटवा टोला गांव पहुंचेंगे. वह करीब 10:30 मिनट पर चौपर से वाल्मीकिनगर के कदमहिया गांव पहुंचेंगे. यहां पर दो-दो हैलीपेड बनाये गए है. सीएम नीतीश कुमार कदमहिया गांव से घोंटवा टोला गांव पहुंचेंगे. जहां वह योजनाओं का जायजा लेंगे. घोंटवा टोला के बाद सीएम मझौलिया के शिकारपुर चौपर से पहुंचेंगे. यहां शिकारपुर गांव में दो दो हैलीपेड बनाये गए है. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार यहां पर SDRF ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन करेंगे, जो 8 करोड़ 60 लाख से बना है. कई योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे. उसके बाद गांव का भ्रमण करेंगे. गांव भ्रमण करने के बाद सीएम नितीश कुमार सड़क मार्ग से बेतिया सर्किट हॉउस पहुंचेंगे. यहां से लंच के बाद जिला मुख्यालय पहुंचेंगे. मुख्यमंत्री अधिकारिया के साथ समीक्षा बैठक करेंगे. 

सीएम के प्रगति यात्रा को लेकर जिला प्रशासन की तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. वाल्मीकिनगर से लेकर बेतिया तक तैयारी पूरी हो गई है. इस यात्रा में सीएम नीतीश कुमार की कोई पब्लिक मीटिंग नहीं है. कहीं कोई संवाद कार्यक्रम नहीं है. मुख्यमंत्री गांवों का जायजा लेते समय ग्रामीणों से योजनाओं के बारे में पूछ सकते है. ग्रामीणों से मिल सकते है उनसे बात कर सकते हैं. DM राय ने बताया कि सीएम नीतीश की यात्रा की पूरी तैयारी कर ली गई है.