चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा के करियर की दिशा तय करेगी BCCI, संन्यास पर माँगा जवाब!

Rohit Sharma: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारतीय टेस्ट और वनडे टीम के कप्तान रोहित शर्मा की खराब फॉर्म ने BCCI को भी बड़ी टेंशन दे दी थी. इसके बावजूद BCCI ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए रोहित शर्मा को ही अपना लीडर चुना और उन पर भरोसा जताया. हालांकि चैंपियंस ट्रॉफी के बाद रोहित शर्मा को अपना फ्यूचर प्लान BCCI को बताना होगा. रोहित शर्मा अब अपने करियर के अंतिम दौर में हैं. अप्रैल 2025 में रोहित 38 साल के हो जाएंगे और उनके संन्यास लेने की खबरें अक्सर तूल पकड़ती हैं. अब BCCI ने सख्ती दिखाते हुए रोहित से जवाब मांग लिया है.

क्या चैंपियंस ट्रॉफी के बाद संन्यास ले लेंगे रोहित शर्मा?
एक रिपोर्ट के मताबिक टीम इंडिया के सेलेक्टर्स साल 2027 के वर्ल्ड कप को ध्यान में रखते हुए प्लानिंग करना चाहते हैं. ऐसे में रोहित शर्मा का स्टैंड भी क्लियर होना चाहिए. माना जा रहा है कि चैंपियंस ट्रॉफी जैसे बड़े टूर्नामेंट के बाद टीम इंडिया बदलाव के दौर से गुजर सकती है. रोहित शर्मा का फ्यूचर भी चैंपियंस ट्रॉफी पर निर्भर करेगा. उन्हें इस टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करना होगा. टूर्नामेंट के खत्म होने के बाद रोहित शर्मा को अपना फ्यूचर प्लान BCCI के सामने रखना पड़ेगा. अब ये तो वक्त ही बताएगा कि रोहित शर्मा का करियर चैंपियंस ट्रॉफी के बाद किस तरफ मुड़ता है? क्या वो संन्यास ले लेंगे या फिर आगे भी खेलना जारी रखेंगे?

अगली WTC और वनडे वर्ल्ड कप की प्लानिंग कर रही है BCCI
BCCI के एक सूत्र ने कहा, 'सेलेक्टर्स ने इस मामले को लेकर रोहित से पिछली मीटिंग के दौरान चर्चा की थी. रोहित को कहा गया था कि उन्हें ये फैसला लेना होगा कि वो चैंपियंस ट्रॉफी के बाद अपने फ्यूचर को किस तरह से देखते हैं. क्योंकि टीम मैनेजमेंट ने आने वाले विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) और 2027 के वनडे वर्ल्ड कप के लिए कुछ प्लानिंग की है. टीम मैनेजमेंट सुनिश्चित करना चाहता है कि सभी लोग एक सहज बदलाव के लिए एक ही पेज पर हों’.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले वनडे सीरीज खेलेगी टीम इंडिया
टीम इंडिया 20 फरवरी से चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत करेगी. इससे पहले 6 फरवरी से भारत और इंग्लैंड के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज शुरू हो रही है. वनडे सीरीज में भी टीम इंडिया की कमान रोहित के हाथों में हैं. रोहित के सामने इस सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन करने की चुनौती होगी.