राशिद खान की कप्तानी में MI केप टाउन ने SA20 के फाइनल में बनाई जगह
SA20 2025: राशिद खान की कप्तानी में 5 फरवरी को खेले SA20 के क्वालिफायर 1 मुकाबले में मुंबई इंडियंस केप टाउन ने पार्ल रॉयल्स को हराते हुए फाइनल का टिकट कटाया. वो SA20 2025 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी. MI केप टाउन के लिए ये कामयाबी दो वजहों से खास रही. पहली तो कि इसमें अहम रोल निभाने वाले उसके कप्तान ने T20 में नया वर्ल्ड रिकॉर्ड सेट किया. और दूसरी इस वजह से क्योंकि इसकी बदौलत MI केप टाउन ने पिछले 2 सीजन में मिली नाकामियों का खूब हिसाब किया.
सफलता में राशिद खान का बड़ा रोल
मुंबई इंडियंस केप टाउन SA20 के पिछले 2 सीजन में फिसड्डी रही थी. वो पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचले पायदान पर रही थी. लेकिन, 2025 में वो SA20 के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बनी हैं. मतलब खिताबी जीत से एक कदम दूर है. SA20 को यहां तक पहुंचाने में राशिद खान की कप्तान और खिलाड़ी की दोहरी भूमिका अहम रही है.
MI केप टाउन ने 39 रन से जीता मैच
पार्ल रॉयल्स के खिलाफ 5 फरवरी को खेले क्वालिफायर 1 मुकाबले में मुंबई इंडियंस केप टाउन ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 4 विकेट पर 199 रन बनाए थे. MI केप टाउन की ओर से किसी बल्लेबाज ने अर्धशतक नहीं जमाया मगर उसके टॉप 7 में से 6 बल्लेबाजों ने डबल डिजीट स्कोर किया, जिसमें से 3 ने 40 प्लस का स्कोर बनाया. पार्ल रॉयल्स को जीत के लिए पूरे 200 रन बनाने का लक्ष्य मिला. मगर वो 19.4 ओवर में 160 रन बनाकर ही ऑलआउट हो गए और मुकाबला 39 रन से हार गए. पार्ल रॉयल्स को लक्ष्य तक पहुंचने से रोकने में MI केप टाउन के गेंदबाजों जिसमें कप्तान राशिद खान समेत ट्रेंट बोल्ट, कैगिसो रबाडा की बड़ी भूमिका रही. इन सभी ने 2-2 विकेट लिए.
राशिद खान ने तोड़ा रिकॉर्ड, ब्रावो को पीछे छोड़ा
राशिद खान ने पार्ल रॉयल्स के खिलाफ 4 ओवर में 33 रन देकर 2 विकेट लिए. इन 2 विकेटों के साथ ही उन्होंने T20 में सबसे ज्यादा विकेटों का वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया. उन्होंने वेस्टइंडीज के ब्रावो का रिकॉर्ड तोड़ा. दरअसल, इस मैच से पहले तक 631 विकेटों के साथ राशिद और ब्रावो दोनों संयुक्त रुप से टॉप पोजिशन पर थे. लेकिन पार्ल रॉयल्स के खिलाफ ड्यूनिथ वेलालागे के तौर पर अपना पहला शिकार करने के साथ ही उन्होंने ब्रावो को पीछे छोड़ दिया. राशिद खान के अब 461 T20 मैचों में 633 विकेट हैं.